CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट)
1. फ्लॉपी डिस्क शामिल करता है ।
a) केवल सर्कुलर टैक्स
b) केवल सेक्टर
c) सर्कुलर ट्रैक्स और सेक्टर दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans C
2. निम्नलिखित में से कौन से नवीनतम आईटी गैजेट्स हैं ।
a) पेन विथ कैमरा
b) कैमरा
c) a एंड b दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans C
3. हार्ड डिक्स दोनों तरफ ऊपर को डेट होता है ।
a) मैग्नेटिक मैटालिक ऑक्साइड
b) ऑप्टिकल मैटालिक ऑक्साइड
c) कार्बन लेयर
d) उपरोक्त सभी
Ans A
4. इनमें से बॉयोस किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है।
a) प्राइमरी
b) सेकेंडरी
c) टेरिटरी
d) स्टोरेज डिवाइस नहीं है
Ans A
5. निम्नलिखित में से कौन सी डिवाइस प्रिंटेड टेक्स्ट को इनपुट की तरह इस्तेमाल किया जाता है ।
a) ओ सी आर (OCR )
b) ओ एम आर (OMR)
c) एम आई सी आर (MICR )
d) उपरोक्त सभी
Ans A
6. सबसे कॉमन पॉइंट करने वाली इनपुट डिवाइस है।
a) ट्रैक बॉल
b) टच पैड
c) टच स्क्रीन
d) माउस
Ans D
7. कंप्यूटर द्वारा............. परिणाम उत्पन्न होता है।
a) डाटा
b) मेमोरी
c) आउटपुट
d) इनपुट
Ans C
8. निम्नलिखित में से कौन सी मेमोरी रीड एवं राइट ऑपरेशन साथ साथ करने की अनुमति देता है —
a) रोम
b) रैम
c) ई पी रोम
d) इनमें से कोई नहीं
Ans B
9. इनमें से कंप्यूटर का कौन -सा कंपोनेंट ह्रदय को शामिल करता है।
a) मॉनिटर
b) कीबोर्ड
c) स्कैनर
d) माइक्रोप्रोसेसर
Ans D
10. रिसाइकिल बिन स्वत: कॉन्फ़िगर हो जाता है ताकि यह आपके हार्ड डिस्क का ....... फाइल स्टोर करने के योग्य हो जाए ।
a) 15% प्रतिशत
b) 10% प्रतिशत
c) 5% प्रतिशत
d) 1% प्रतिशत
Ans C
11. आजकल ज्यादातर प्रयोग में आने वाला इनपुट डिवाइस है-
a) मदरबोर्ड
b) सी पी यू (CPU)
c) की बोर्ड
d) सिस्टम यूनिट
Ans C
12. जब कोई कंप्यूटर कोई रिपोर्ट प्रिंट करता है तो बह आउटपुट कहलाता है /
a) हार्ड कॉपी
b) कॉम
c) सॉफ्ट कॉपी
d) कोई नहीं
Ans A
13. यूएसबी इन में से किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है,/
a) प्राइमरी
b) सेकेंडरी
c) टेरिटरी
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans C
14. हाई स्पीड मेमोरी प्रयोग होती है कंप्यूटर में
a) रैम
b) हार्ड डिक्स
c) बॉयोस
d) कैचे
Ans D
15. आउटपुट डिवाइस संभव करती है–
a) डाटा को देखना एवं प्रिंट करना
b) डाटा को स्टोर करना
c) डाटा को इनपुट करना
d) इनमें से कोई नहीं
Ans A
16. कंप्यूटर शब्द कोष के अंतर्गत सूचना का अर्थ है–
a) केवल डाटा
b) डाटा महत्वपूर्ण और समझने योग्य
c) अल्फान्यूमैरिक प्लेट
d) प्रोग्राम
Ans B
17. प्रोसेस डाटा के सेट को कहा जाता है ?
a) डाटा
b) डेटा बेस
c) डाटा प्रोसेसिंग
d) इंफॉर्मेशन
Ans D
18. इनमें से कौन –सी आउटपुट डिवाइस है
a) प्लॉटर
b) स्केनर
c) जस्टिक
d) लाइट पेन
Ans A
19. गणना कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है
a) सी यू (CU)
b) माउस (MOUSE)
c) ए एल यू (ALU)
d) सी पी यू (CPU)
Ans C
20. निम्न में से कोई भंडारण की सबसे बड़ी यूनिट है ?
a) MB
b) TB
c) GB
d) KB
Ans B
21. डीवीडी ......... पर आधारित है
a) यूएसबी पेन तकनीक
b) चुंबकीय डिस्क तकनीक
c) केवल वीडियो संग्रह करने वाला माध्यम
d) ऑप्टिकल डिस्क तकनीक
Ans D
22. इनमें से डीवीडी से ज्यादा डाटा स्टोर होता है
a) CD ROM
b) Floppy
c) Blue Ray Disk
d) Red Ray Disk
Ans C
23. निम्नलिखित में किस मेमोरी को एक्सेस करने में सबसे कम समय लगता है–
a) कैश मेमोरी
b) मैग्नेटिक बबल मेमोरी
c) मैग्नेटिक कोर मेमोरी
d) रैम
Ans A
24. ............. की परिसीमा यह है कि हम उसे केवल सूचना दे सकते हैं लेकिन उसे मिटा या रूपांतरण नहीं कर सकते
a) टेप ड्राइव
b) फ्लॉपी डिस्क
c) सीडी रोम
d) हार्ड डिक्स
Ans C
25. इंडिया का पहला सुपर कंप्यूटर का नाम है?
a) saga 220
b) PARAM 8000
c) ENIAC
d) PARAM 6000
Ans B
Objavi komentar